Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सरपंच के फार्म हाउस पर हुई जन्मदिन पार्टी की वारदात मामले में पुलिस को मिली सफलता

जन्मदिन की पार्टी में 24 वर्षीय युवक की हत्या का मामला

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीकर से चार को किया गिरफ्तार

राजेंद्र, गंगासिंह, राहुलसिंह व अजयसिंह को किया गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दे रही है दबिश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जन्मदिन की पार्टी में हुए झगड़े के दौरान शहर के वार्ड संख्या तीन के रहने वाले 24 वर्षीय दिलसुख पुत्र देबूराम जाट की हत्या प्रकरण में पुलिस ने तीन दिनों के बाद सीकर से चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। सीआई सुभाष बिजारणियां ने बताया कि मृतक दिलसुख के भाई मनोज द्वारा दी गई नामजद रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजेंद्र पुत्र साबूसिंह सेहला, गंगासिंह पुत्र राजेंद्रसिंह, राहुलसिंह पुत्र मनोहरसिंह, अजयसिंह पुत्र सुरेंद्रसिंह निवासी रतनगढ़ को सीकर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रकरण के अनुसार शनिवार की रात सेहला के एक फॉर्म हाउस में जालेऊ निवासी विकेशसिंह के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में हुए झगड़े के दौरान वार्ड संख्या तीन के रहने वाले दिलसुख पुत्र देबुराम जाट की लोहे के सरियो व लाठियों से पिटाई कर हत्या कर दी थी। सीआई बिजारणियां ने बताया कि घटना के बाद ये लोग वहां से फरार हो गए थे। पुलिस की दो टीमें लगातार राउंडअप के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है