Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन 15 फरवरी को

सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिया ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023-24 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स (नवीन, नवीनीकरण) छात्रवृति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों अथवा शिक्षण संस्थाओं का पंजीयन करवाया हुआ है, उन सभी संस्थानों को बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है, बिना बायोमैट्रिक सत्यापन के पोर्टल पर आवेदन सत्यापन करना संभव नहीं है। बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए सीएससी की टीम द्वारा 15 फरवरी 2024 को सीकर शहर में संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय, उमर बिन खिताब आईटीआई कॉलेज केम्पस, सबलपुरा सीकर में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिले में संचालित सभी सस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्था प्रधान (Hol),सस्था नोडल अधिकारी (INO) का बायोमेट्रिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। इसके अभाव में अगर अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र—छात्रवृति से वंचित रहता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी।