Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में सरकारी स्कूल में पीटीआई ने की मोबाइल की मांग, नही देने पर बेरहमी से की छात्र की पिटाई

गांव झारिया की सरकारी स्कूल में पीटीआई की बेरहमी का मामला सामने आया है। 9 वीं कक्षा में पढऩे वाले 14 साल के शमशाद खान नाम के छात्र की पीटीआई राजदीप लाम्बा ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि छात्र ने उसे 4 जी मोबाइल नहीं लाकर दिया था। छात्र का पिता रफीक कुछ दिन पहले ही विदेश से आया था और पीटीआई की डिमाण्ड थी कि छात्र उसे गिफ्ट में 4 जी मोबाइल लाकर दें। आरोप है कि आज फिर पीटीआई राजदीप लाम्बा ने छात्र से मोबाइल की मांग की और जब छात्र ने इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से छात्र की तबियत बिगड़ गयी और उसे परिजन चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेन्सी में लाये। अभी छात्र का इलाज अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में चल रहा है। तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचे और बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार राजावत ने मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की बात कही है। इधर अस्पताल पहुंची दुधवाखारा थाना पुलिस ने पीडि़त बालक के ब्यान दर्ज किये हैं।