Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Shekhawati Live Logo

राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अय्यूब खा, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू के निर्देशानुसार आज मंगलवार को इडियन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, चूरू में महात्मा गॉधी जयंती के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास ऐचरा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालिकाओं द्वारा ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम‘‘ गाया गया। शिविर में बोलते हुये विकास ऐचरा ने राष्ट्रीय/राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि हमें जो भी कार्य करना है उसके लिये दृढ निश्चिय करना आवश्यक है और इसकी पूर्ति के लिये हर सम्भव प्रयास करना होगा। उन्होंने बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि हम सब का ध्येय हो हर बेटी पढेगी एवं कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिये हम आमजन को जागरूक करेगें। उन्होंने राज. पीडि़त प्रतिकर स्कीम एवं नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सन्तलाल सारण व योगेश शर्मा, रिटेनर अधिवक्तागण ने अपने विचार रखते हुये कहा कि इस प्राधिकरण का मूल उद्ेश्य है कि समाज में कोई भी वर्ग कानून की जानकारी से वंचित ना रहे। समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने में हम सबकी अहम भूमिका है। कार्यक्रम का संचालन विशनलाल सर ने किया। अरूणा सहगल, प्राचार्या ने कार्यक्रम आयोजित किये जाने का सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सोहनलाल, व.लि.,मयंक अग्रवाल, विजय लक्ष्मी पैरा लीगल वॉलियेन्टर ने सहयोग किया।