Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

मूल प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि 12 दिसम्बर 2022 तक बढाई

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर की अनुपालना में

सीकर, राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हंसराज रैगर ने बताया कि राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर में स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्व के विभिन्न विषयों में रिक्त सीटो के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर की अनुपालना में मूल प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि बढाकर 12 दिसम्बर 2022 तक कर दी गयी है। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट अथवा सूचना पट्ट पर अपना नाम देखकर संबधित विभाग में प्रवेश प्रभारी से अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सम्पर्क कर सकते है।