झुंझुनू, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), झुंझुनू में शैक्षणिक सत्र 2025-26/27 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी आईटीआई उपनिदेशक नितिन भगत व अधीक्षक उमा झाझड़िया ने दी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई 2025 तक राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल [sso.rajasthan.gov.in] अथवा ई-मित्र केंद्रों से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ई-मित्र के माध्यम से ही होगा।
पात्रता व प्रशिक्षण विवरण
- न्यूनतम आयु: 1 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक
- योग्यता: 8वीं या 10वीं उत्तीर्ण (ट्रेड अनुसार)
- प्रवेश: NCVT व SCVT के तहत संचालित ट्रेड्स में
- बालिकाओं से कोई प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
समकक्षता का लाभ
दो वर्षीय ट्रेड्स में नामांकित अभ्यर्थियों को 10वीं व 12वीं समकक्षता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा प्राप्त होगी। इससे विद्यार्थी आगे की शिक्षा भी जारी रख सकते हैं।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
संस्थान प्रशासन ने जिले के पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगारपरक प्रशिक्षण अवसर का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें।