Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

कमलेश तेतरवाल चूरू में हुए सम्मानित

एपीसी समसा झुन्झुनू को

चूरू, प्रधानाचार्य राउमावि तोलियासर चूरू के पद रहते हुए राज्य स्तर पर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय संस्थाप्रधान का पुरुस्कार प्राप्त कमलेश तेतरवाल,एपीसी समसा झुन्झुनू को बुधवार को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया। तेतरवाल के साथ ही उनके पूर्व विद्यालय तोलियासर,चूरू के विकास में सहयोग करने वाले आठ भामाशाह व पांच प्रेरकों को सम्मानित किया गया। चूरू जिले में एक विद्यालय से सर्वाधिक भामाशाह व प्रेरक सम्मानित होने का रिकॉर्ड भी तोलियासर के नाम ही रहा। उल्लेखनीय है कि बीस माह के तेतरवाल के कार्यकाल में तोलियासर विद्यालय में लगभग पच्चास लाख के कार्य भामाशाहों के सहयोग से व पच्चास लाख के कार्य ग्रामपंचायत के सहयोग से करवाये गए। सरपंच विश्वजीत कस्वां,प्रोफेसर हेमाराम गोदारा सहित ग्रामीणों ने तेतरवाल को बधाई दी।