Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ़ की शिप्रा भरतिया ने प्राप्त किये 95 प्रतिशत अंक

लक्ष्मणगढ़[अतुल अग्रवाल] आदर्श विएम सेकंडरी स्कूल लक्ष्मणगढ़ की छात्रा शिप्रा भरतिया दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने पिता अरुण भरतिया व माता अलका भरतिया का नाम रोशन कर दिया है। साथ ही अपने शिक्षण संस्थान के नाम में भी चार चाँद लगा दिए है। शिप्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल और घर में हर्ष का माहौल है।