Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

मोहम्मद रिज़वान ने प्रथम प्रयास मे ही किया यू जी सी नेट क्वालीफाई

चुरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में अध्ययनरत  मोहम्मद रिज़वान ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यू जी सी) दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा राजनीति विज्ञान विषय में अपने प्रथम ही प्रयास में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। राजकीय लोहिया महाविद्यालय में असि . प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली के पुत्र मोहम्मद रिज़वान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा लाल मोहम्मद चेजारा, पिता डॉ. शमशाद अली, और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरोज हारीत, प्रो रूपा शेखावत,डाॅ वीना ढेनवाल और डाॅ धीरज कुमार बाकोलिया को दिया है।