Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

रतनगढ़ में चाईनीज धागे का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया

स्थानीय मकड़़ीनाथ स्कुल में चाईनीज धागे को लेकर उतिष्ठ भारत यात्रा के महेश जोशी ने छात्र-छात्राओं को उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि आज से ठीक पांच वर्ष पूर्व चाईनीज धागे को लेकर आन्दोलन चलाया था आज वो जन जन का आन्दोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित धागे से बच्चों व बड़ों को जहां लगने का डर है वहीं पक्षी भी दुर्घटना के शिकार हो रहें है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हनुमानप्रसाद न्यौल ने सभी का आभार व्यक्त किया।