Posted inGeneral News

25 हजार थ्री लेयर मास्क किए भेंट

भामाशाओं का मिल रहा है सहयोग

सीकर, कोरोना वायरस के संक्रमण व उसकी रोकथाम में जुटे चिकित्सक व अन्य कार्मिकों के सुरक्षा संबंधी संसाधन उपलब्ध कराने में जिले के भामाशाह आगे आ रहे है। इसी कडी में आज शनिवार को मित्तल अस्पताल के डॉ जे एस मित्तल ने स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी को कोरोना वॉरियर्स के लिए 25 हजार थ्री लेयर मॉस्क उपलब्ध करवाए। इस मौके पर जिला औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक महरिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह, डीपीएम प्रकाश गहलोत, स्टोर प्रभारी दिलीप माथुर जानकी देवी बाजा ग्राम विकास संस्था के विजय पालनेगी व बिन्नी ठाकुर आदि मौजूद थे।