Posted inGeneral News

35 प्रकरणों का रात्रि चौपाल में तुरंत हुआ निस्तारण


झुंझुनूं, राज्य सरकार के आमजन को मौके पर ही न्याय उपलब्ध करवाने एवं समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन सिंघाना पंचायत समिति की श्यामपुरा मेनाणा ग्राम पंचायत में कल किया गया। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शिरकत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश जिला कलक्टर यूडी खान ने दिए। चौपाल में 35 प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एसडीएम सुनील चौहान, तहसीलदार मुनेश कुमार, नायब तहसीलदार रूपसिंह मीणा, विकास अधिकारी दारा सिंह सीडीईओ पितराम सिंह काला मौजूद रहे। चौपाल में सभी विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। जिला कलेक्टर उमरदीन खान और जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।