Posted inGeneral News

अम्बेडकर पार्क में मनाई भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

डॉ भीमराव अम्बेडकर सोसायटी के द्वारा

डॉ भीमराव अम्बेडकर सोसायटी के द्वारा झुंझुनू जिला मुख्यालय अम्बेडकर पार्क में संविधान निर्माता समाज सुधारक भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनंू विधायक पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जिला प्रमुख सुमन रायला, पूर्व आइपीएस रामकुमार वर्मा, पूर्व सभापति खालिद हुसैन थें। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरजमल मेघवाल ने की। सोसायटी के अध्यक्ष मांगीलाल मंगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मचं का संचालन सोसायटी सचिव फूंलचद बर्बर ने किया। सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का आग्रह करते हुये उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।