Posted inGeneral News

अनेक स्थानों पर ओलो की बौछार के साथ तेज़ बारिश

किसानों में छाई मायूसी

झुंझुनूं, जिले के कई क्षेत्रो में गुरुवार को ओलों की बौछार के साथ तेज़ बारिश होने के समाचार मिले है। जिसमे उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे जिससे रबी की फसल में नुकसान हुआ बताया जा रहा है । दोपहर बाद हुई गर्जना के साथ बारिश से क्षेत्र में ठंड तो बढ़ी है ही साथ ही ओलावृष्टि से नुकसान होने के कारण किसानो के चेहरे भी लटक गए। इस समय सरसों की फसल पककर तैयार है वही चने की फसल भी पकने के इंतजार में है । प्याज की पैदावार भी इस बार ओलावृष्टि की चपेट में है जिसमें ग्रामीण अंचल के किसानों को नुकसान ज्यादा हो सकता है । पकी पकाई फसल पर इस कदर मौसम की मार ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है । वही जिले के बगड़, रतनशहर, माखर, इस्लामपुर इत्यादि गाँवो में भी ओलो की तेज़ बौछार के साथ तेज़ बारिश हुई है।