Posted inGeneral News

पेन्युरी ग्रांट योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

जिला सैनिक कल्याण अधिकरी कमांडर परवेज अहमद खान ने बताया

चूरू, केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं से पैन्युरी ग्रांट योजना में आवेदन मांगे गए हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकरी कमांडर परवेज अहमद खान ने बताया कि पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2022 को 65 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनकी किसी भी प्रकार की पेंशन या सहायता कहीं से भी स्वीकृत नहीं है, उनसे केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा पेन्युरी ग्रांट योजना के तहत ऑन लाईन आंमत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाईन भरे जायेंगे। जिन पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं को पूर्व में यह स्वीकृत है, वे अपना जीवन प्रमाण पत्र 01 मार्च 2022 से पहले इस पोर्टल पर अपलोड करें।