Posted inGeneral News

बच्चों के हुआ टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दिया परामर्श

जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस मनाया

चूरू, बच्चों के टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं को परामर्श देकर गर्भावस्था के दौरान बरतें जाने वाली सावधानियों व पोषण आहार के बारे में जानकारी देने के साथ जिले में आज गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस (एमसीएचएन डे) मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि एमसीएचएन डे पर सभी चिकित्सा संस्थान में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। इस दौरान कोविड-19 से बचाव व जागरूकता के लिये सोशल डिस्टेंसिंग गाईड लाईन की पालना की गई। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की सेवाएं चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी हुई। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से मोडिफाईड प्लान के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी ब्लॉक में बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीसीएमओ ने टीकाकरण सत्र के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारें में बताया । सीएमएचओ ने बताया कि टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल के दौरान बरतें जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं की देखभाल व परिवार कल्याण संबंधी सभी गतिविधियां शुरू की जा चुकी है।