Posted inGeneral News

बाइक की कार से भिड़ंत, दो घायल

उपचार के बाद बीकानेर रैफर

रतनगढ़,(सुभाष प्रजापत) शहर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे युवकों की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, जिन्हें निजी साधन से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना सालासर सड़क मार्ग पर लुंछ व सांगासर के बीच की है। सूचना पर एएसआई हरेंद्र मल्होत्रा मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि सांगासर निवासी 20 वर्षीय मुकेश मेघवाल व 26 वर्षीय कैलाश मेघवाल बाइक पर सवार होकर रतनगढ़ से अपने गांव जा रहे थे कि सालासर सड़क मार्ग पर उनकी बाइक की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। घटना का अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।