Posted inGeneral News

बजरंग दल ने समझी बेजुबानों की समस्या

बेजुबान जानवरो को खिलाए जा रहे हैं हरे चारे, सब्जियां, गुड़, चने

चिराना,[मुकेश सैनी] भामाशाह संतोष चिरानिया व अन्य भामाशाहों के सहयोग से बजरंग दल चिराना की टीम द्वारा लोहार्गल, चिराना के आस पास के क्षेत्र में बेजुबान जानवरो, बंदरो, गायो को प्रतिदिन हरे चारे, सब्जियां, गुड़, चने आदि खिलाए जा रहे हैं। इसी के साथ चिराना क्षेत्र के गरीब अहसास परिवारों को खाद्य सामग्री भी दी जा रही हैं। वितरक टीम में अंकित शर्मा चिराना, कर्णवीर सिंह, सुरेन्द्र सैनी, मोनी सेन, कमल अग्रवाल, आंनद सिंह आदि है।