Posted inGeneral News

बरसात के लिए कर रहे हरिकीर्तन

बाबा रामचरण दास जी के मंदिर में

मंडावरा (झाबर मल शर्मा) खेती के सीजन में इस बार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने की वजह से किसानों के खेतों में भी अच्छी फसल खड़ी है लेकिन खेतों में खड़ी फसल को फिलहाल अच्छी बरसात की आवश्यकता है। बरसात नही होने से किसान मायूस होकर बाबा रामचरण दास जी के मंदिर में महाराज तुलसी दास जी के सानिध्य में हरी कीर्तन भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए कर रहे है। जिससे कई फायदे भी होंगे जिसमे वातावरण भी शुद्ध होगा और वर्तमान में फैल रही कोरोना महामारी के कीटाणु भी नष्ट होंगे। इस दौरान सख्ती सिंह, रूपेंद्र सिंह, संदीप कुमावत, अजु, नरोत्तम सैन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।