Posted inGeneral News

बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

पुलिस थाना दांतारामगढ़ एवं श्री बालाजी सेवा समिति ने

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] पुलिस थाना दांतारामगढ़ एवं श्री बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार की सुबह बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। दांतारामगढ़ बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय एवं बस स्टैंड पर पेड़ों की छाया में परिंडे बांधे गए हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए समिति कार्यकर्ताओं ने यह परिंडे लगाए हैं। परिंडो में नियमित पानी डालने व उनकी साफ सफाई करने का जिम्मा भी कार्यकर्ताओं ने लिया हैं। इस अवसर पर बालाजी सेवा समिति के जितेंद्र शर्मा, दीनदयाल शर्मा, दीपक शर्मा, मोंटू शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। समिति के कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि परिंडे बांधने का अभियान रविवार को भी जारी रहेगा।