Posted inGeneral News

भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को गांधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास में आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी पर लटकने वाले क्रांतिकारी वीर शहीदों को शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान युवाओं ने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान कृष्ण कुमार सौंकरिया, सांवरमल प्रजापत, महेन्द्र सिंह बरवड़, राजेन्द्र कुमार, पिंकी, चांदकौर, अन्जु सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।