Posted inGeneral News

भाजपा का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कल

दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में

झुंझुनूं , प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया की पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधिच, सांसद नरेन्द्र कुमार व जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में धरने के बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा । राज्य में रोज-रोज होने वाली अत्याचार की घटनाओं, बलात्कार, मोब लीचिंग की घटनाएं दलितों के साथ हो रहे गंभीर अत्याचारों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता राज्य सरकार की विफलता के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। धरने में पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला उपप्रमुख, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, पार्षद, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों सहित जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं मंडलों के पदाधिकारी सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडलों के पदाधिकारी भाग लेंगे।