Posted inGeneral News

भामासी के अरविंद को अंबेडकर सेवा सम्मान

दलित साहित्य अकादेमी की ओर से

चूरू, कोरोेना वायरस संक्रमण की वैश्विक चुनौती के दौरान लॉक डाउन में­ जयपुर शहर की कच्ची बस्तियों में­ जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादेमी की ओर से नवयुवक मंडल संस्थान, भामासी के अध्यक्ष अरविंद कुमार भांभू को डाॅ अंबेडकर सेवा सम्मान पत्र प्रदान किया गया है। अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सोहनलाल सुमनाक्षर द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी के समय मंडल की ओर से की गई सेवा ने नई मिसाल कायम की है। जिलाध्यक्ष दिनेश जाटोलिया ने बताया कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद, राजस्थान की ओर से भी भांभू को सम्मानित किया गया है। भांभू ने बताया कि संस्थान की ओर से शहर की कच्ची बस्तियों में­ खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया था।