Posted inGeneral News

भीम सेना की बैठक का आयोजन

दौलताबाद में

फतेहपुर, [ बाबूलाल सैनी ] रविवार को गांव दौलताबाद में भीम सेना की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया गया उनके मार्गदर्शन और पथ पर चलने के लिए समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यकरणी का विस्तार करते हुए लोकेश कुमार, राहुल, मुकेश, दिलसुख, महिपाल, राहुल, विकास कुमार, विजयपाल, युसूफ, खुर्शीद, मोहम्मद आदिल लोहार, शोएब नितेश, मोहम्मद फोरमैन, विजेंद्र कुमार, बंटी, महिचा, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, आदित्य, सहित आदि युवाओं को भीम सेना की सदस्यता ग्रहण कराई गई भीम सेना के पदाधिकारी मौजूद थे तहसील अध्यक्ष महेश वाल्मीकि उपाध्यक्ष अविनाश वाल्मीकि हेतमसर ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल आरके चावला अशोक कुमार महासचिव विकाश हैटवॉल मौजूद थे। युवाओं को सामाजिक समरसता कायम करने पर जोर दिया गया।