Posted inGeneral News

चूरू, तारानगर एवं राजगढ के सरपंच व वार्ड पंच चुनाव स्थगित

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा

चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत जिले की पंचायत समिति चूरू, तारानगर एवं राजगढ के सरपंच एवं वार्ड पंच के आम चुनाव स्थगित किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधिनस्थ पदस्थापित कार्मिकों जिनकी पंचायत समिति चूरू, तारानगर एवं राजगढ में निर्वाचन हेतु ड्यूटी लगाई गयी थी, उन्हें 21 जनवरी एवं 28 जनवरी 2020 को केन्द्रीय विद्यालय, चूरू में उपस्थित नहीं होने के लिए सूचित करें।