Posted inGeneral News

श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना जागृति कार्यक्रम का शुभारम्भ

दांतारामगढ़ द्वारा

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] श्री कल्याण विमेन वेलफेयर सोसाइटी दांतारामगढ ने अपने मुख्यालय पर संस्था से जुड़े हुए लर्नरस एवं पदाधिकारियों सहित कोरोना जागृति रैली को हेमन्त कुमार शर्मा सहायक समाज कल्याण अधिकारी दांतारामगढ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। रैली दांतारामगढ के मुख्य बाजार एवं कॉलोनियों से गुजरते हुए संस्था कार्यालय पर पहुंची जहां जागृति कार्यशाला एवं कार्यक्रम परमानन्द कुमावत के कर कमलों द्वारा शुरू किया गया। लर्नरस को मास्क सिलने की ट्रेनिंग दी गई। निबन्ध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था संरक्षक बाबूलाल कुमावत ने सभी को मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाये रखने एवं वैक्सीन लगवाने की शपथ दिलवाई। सभी को मास्क एवं हैण्डसैनेटाइजर वितरित किये। संस्था सचिव विमल कुमार ने कोरोना जागृति कार्यक्रम के भामाशाह जगदीश प्रसाद अध्यापक निवासी धाबाई कोठी दांता का आभार प्रकट किया तथा बताया कि उक्त जागृति कार्यक्रम दांतारामगढ तहसील के प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जायेगा।