Posted inGeneral News

कोविड-19 में समाजसेवी शिक्षक दे रहे हैं सेवाएं

केंद्रीय विद्यालय सीकर में सेवारत शिक्षक राकेश वर्मा

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा गांव में केंद्रीय विद्यालय सीकर में सेवारत शिक्षक राकेश वर्मा जरूरतमंद लोगों में सब्जी वितरण कर रहे हैं। शिक्षक ने बताया कि लॉक डाउन के चलते रोजगार के अवसरों में कमी आई है एवं इस संकट काल में यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार से सेवा करू। शिक्षक लॉक डाउन में खाद्यान्न सामग्री वितरण, सब्जी वितरण, मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण कर रहे हैं। कोरोना में सेवारत कर्मवीर योद्धाओं की सेवा भी कर रहे हैं एवं उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं साथ ही पशु पक्षियों की भी पानी एवं पोषण की समुचित व्यवस्था कर रहे हैं। गांव के पूर्व उपसरपंच जयवीर सिंह शेखावत ने बताया कि शिक्षक सेवा का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते है, चाहे पशु पक्षियों की सेवा हो या मानवता की सेवा सदेव मदद को तत्पर रहते हैं।