Posted inGeneral News

युवाओं को मिले आपदा प्रबंधन और एडवेंचर का प्रशिक्षण

बजट पूर्व परामर्श मीटिंग का आयोजन

चूरू, मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बजट पूर्व परामर्श मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिभाशाली युवा, महिला उद्यमी एंव प्रोफेशनल्स द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा द्वारा भी सरकार को आपदा प्रबंधन एवं एडवेंचर प्रशिक्षण को ब्लॉक, तहसील एंव जिला स्तर से राज्य स्तर तक स्कूल एंव कॉलेज में एवं अन्य संस्थानों के साथ अनिवार्य करने का सुझाव दिया गया। शर्मा ने सुझाव देते हुए नई युवा नीति के अंतर्गत राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवं बचाव तकनीकों से प्रशिक्षित युवाओं की मोबाइल यूनिट गठित की जाए जिससे आपदा की स्थिति में आमजन को फौरन सहायता पहुँचाई जा सके। एडवेंचर में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त एंव नेशनल यूथ अवारडीज़ को अन्य सरकारों की तर्ज़ पे राजस्थान रोडवेज में निःशुल्क पास एंव परिचय पत्र बनाये जाएं जिससे युवाओं का मनोबल बढेगा। इसके अलावा राज्य में एडवेंचर अकादमी की स्थापना से यूथ को रोज़गार एवं राज्य को पर्यटन दोनों प्राप्त होंगे।