Posted inGeneral News

जरूरतमंद महिलाओं को किया राशन कीट का वितरण

खाद्य सामग्री के पैकेट किए गए महिलाओं को प्रदान

श्रीनामदेव सेवा समिति द्वारा वितरित की गई कीट

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्रीनामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में वार्ड संख्या 28 में ऊषा टेलर के सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं को बुधवार को 51 राशन कीट का वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गीतू घोड़ेला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिता महर्षि थी। इस दौरान जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश मोयल, नवरतन बाटू, भंवरलाल टेलर, अवधेश तोलंबिया सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूनम सैन ने किया।