Posted inGeneral News

जिला कलक्टर कुड़ी ने दिए लीकेज रोकने के लिए सर्वे टीम गठित करने के निर्देश

ताकि बढ़ती गर्मी में पेयजल किल्लत नहीं हो

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सोमवार को पानी और बिजली आर्पूति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में झुंझुनूं शहर में पानी के लीकेज को रोकने के लिए सर्वे टीम गठित करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए। लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि बढ़ती गर्मी में शहर वासियों को पेयजल आर्पूति सुचारू रूप से होती रहे, यह अधिकारीगण सुनिश्चित करें। वहीं एवीवीएनएल के अधिकारियों को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी रखें और जिले के लोगों को विद्युत की निबरध आर्पूति सुनिश्चित करें। यदि किसी वजह से कटौती करने भी पड़े, तो उसकी सूचना उपभोक्ताओं को पहले ही दे दी जाए। जिला कलक्टर ने मच्छरों पर नियंत्रण के लिए एम. एल. ओ. के छिड़काव की भी प्रगति जानी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोगिंग करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।