Posted inGeneral News

एकल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

ग्राम रोलशाबसर में

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रोलशाबसर में चल रहे चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इलेवन स्टार वर्सेज किरडोली के बीच हुआ। जिसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जिसमें किरडोली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाए जिसका पीछा करती हुई इलेवन ने 12 ओवर में 90 रन बनाए जिसमें किरडोली ने 42 रन से मैच जीता। केटीसी फाउंडेशन के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मास्क sanitizer दिया गया व विजेता टीम रू15000 ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता टीम को 7100 ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर केटीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष राज खान, आरिफ सोलंकी, असलम खान, आबिद भाटी, शाहरुख मंडेला सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।