उदयपुरवाटी कैलाश बबेरवाल(झुंझुनूं)। कस्बे के नांगल पावर हाउस में मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 8 प्रमुख मांगों को लेकर सहायक अभियंता राहुल मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का उद्देश्य
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पांचों विद्युत मंडलों के कर्मचारियों को लंबे समय से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका अब तक समाधान नहीं हुआ है।
8 प्रमुख मांगें:
- इंटर डिस्कॉम तबादला नीति को तुरंत लागू किया जाए।
- 2400 ग्रेड पे को जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर लागू किया जाए।
- सभी ड्यूटी कार्मिकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता दिया जाए।
- बिजली कर्मचारियों को बिजली मुफ्त दी जाए।
- साइकिल भत्ता की जगह मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए।
- RGHS सहित सभी स्वास्थ्य लाभ सभी कर्मचारियों को मिलें।
- वर्दी धुलाई भत्ता तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
- सीनियर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर के पदों का सर्जन किया जाए।
ज्ञापन राज्यस्तर पर भेजा गया
संगठन के पदाधिकारी भूपेंद्र सैनी ने बताया कि यह ज्ञापन प्रमुख शासन सचिव, प्रबंध निदेशक और ऊर्जा मंत्री को भी सहायक अभियंता के माध्यम से भेजा गया है। यह ज्ञापन पूरे राज्य के जिला, तहसील और उपतहसील स्तर पर दिया गया है।
आंदोलन की चेतावनी
संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते इन मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर उतरेंगे।
“हमारी मांगे जायज हैं। सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन होगा,” – भूपेंद्र सैनी, कर्मचारी प्रतिनिधि।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे:
भूपेंद्र सैनी, अशोक सैनी, लोकेश सिलोलिया, कैलाश सैनी, मदनलाल सैनी, रमेश सर्पटा, श्रीचंद, सुरेश सैनी, मनोज वर्मा, नरेंद्र सैनी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।