Posted inGeneral News

आज हटाया जायेगा अतिक्रमण , प्रशासन सतर्क

ग्राम पचार में धारा 144 लागू

पचार, [विनोद धायल ] दांतारामगढ़ तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पचार में उप जिला कलेक्टर राजेश मीणा के निर्देश पर धारा 144 लागू की गई, थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि क्षेत्र पचार में धारा 144 लागू होने के बाद से ही क्षेत्र के लोग समूह के रूप में नहीं घूम सकते साथ ही सोमवार से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।आपको बता दें पचार गांव में स्थित अंबेडकर कॉलोनी मे अतिक्रमण से जुड़ा मामला है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर थी। वही उप जिला कलेक्टर दांतारामगढ़ ने धारा 144 के दिये आदेश।