Posted inGeneral News

चिराना व पहाड़िला के बीच भीषण हादसा

उदयपुरवाटी भीषण हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाडिला के पास हजारिया कुआं के नजदीक कैंपर व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार मुकेश कुमार सैनी पुत्र शंकरलाल सैनी उम्र 22 साल निवासी पहाडिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा उदयपुरवाटी कस्बे के साथ बत्ती निवासी नदीम पुत्र हसन सिका बताया जा रहा है। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कैंपर गाड़ी व मोटरसाइकिल के टक्कर मारने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया। वहीं मृतक मुकेश कुमार सैनी के शव को उदयपुरवाटी के मोर्चरी घर में रखवाया गया है। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि दोनों ही युवक सीकर से मजदूरी का कार्य कर घर लौट रहे थे देर शाम का मामला बताया जा रहा है।