Posted inGeneral News

नामांकन प्रक्रिया के दौरान एफ.आई.आर दर्ज

कोरोना एडवाईजरी की पालना नहीं करने पर

सीकर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर गरिमा लाटा ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत राधाकिशनपुरा में पंच, सरपंच नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामंकन स्थल पर अनावश्यक रूप से काफी लोगों को एकत्रित किये जाने के संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के आधार पर कोरोना गाइड लाईन का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी, पुलिस थाना उद्योगनगर द्वारा एफ.आई.आर. संख्या 449/20 दिनांक 20 सितम्बर 2020 को दर्ज कर 22 उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।