Posted inGeneral News

चिरंजीवी योजना में हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

आरुणि मल्टीस्पेसिलीटी हॉस्पिटल में

झुन्झुनू, आरुणि मल्टीस्पेसिलीटी हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना के तहत पैर की टिबिया व फीमर हड्डी का निशुल्क ऑपरेशन किया गया । सरोज w/o ओमप्रकाश उम्र 42 गाँव सितसर मंडावा रोड पर स्थित अपने गांव में ही सड़क किनारे चल रही थी अचानक पीछे से सफेद रंग की केम्पर ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि सरोज देवी वहां से काफी दूर जा के गिरी। खून से लथपथ सरोज देवी को उनका पति ओमप्रकाश झुन्झुनू में डॉ सुनील पूनिया के पास आरुणि हॉस्पिटल में ले आया जहां जांच से मालूम होता हैं कि पैर की दो हड्डियां टिबिया व फीमर की हड्डी फेक्चर हो गई हैं, फीमर शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती हैं।ऑपरेशन असिस्टेंट नवीन सैनी ने चिरंजीवी योजना के बारे में सारी जानकारी दी तथा सरोज को भर्ती किया गया। डॉ सुनील पूनिया व टीम ने पैर की दोनो हड्डियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। अब सरोज अपने पैरों पर आराम से चल पा रहा हैं। प्रबन्ध निदेशक डॉ अनुकूल चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना के तहत ऑपरेशन व पेंशनर्स और राज्य कर्मचारियों की योजना RGHS में निशुल्क ऑपरेशन व ओ.पी.डी मरीजो के लिए निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध है।