Posted inGeneral News

गौरीसर में शहीद की मूर्ति का अनावरण 31 दिसम्बर को

जिले की रतनगढ तहसील के ग्राम गौरीसर के शहीद राजेन्द्र कुमार नैण की पुण्य तिथि पर 31 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे गौरीसर में शहीद की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां होंगे तथा अध्यक्षता रतनगढ के विधायक अभिनेश महर्षि करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, रतनगढ के प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा होंगे।