Posted inGeneral News

ग्राम रक्षक पद के लिए आवेदन 16 जुलाई तक मांगे

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने बताया

सीकर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 तथा राजस्था पुलिस (संशोधन) अध्यादेश 2020 के प्रावधान के अनुसार ग्राम रक्षक सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि ग्राम रक्षक अवैतनिक स्वयं सेवक के रूप में 2 वर्ष के लिए सूचीबद्ध किये जायेंगे। इसके लिए व्यक्ति की आयु 40 वर्ष से 55 वर्ष तक हो, कम से कम 8 वीं पास हो, उसके विरूद्ध कोई प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हो, वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हो । स्थानीय ग्रामवासी अपने स्थानीय थाने से आवेदन पत्र प्राप्त कर स्थानीय थाने में ही 16 जुलाई 2020 तक जमा करा सकते है। इस संबंध में विस्तृत विवरण राजस्थान पुलिस की अधिकृत वेबसाईट www.police.rajaasthan.gov.in पर अथवा इस कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।