Posted inSports News(स्पोर्ट्स समाचार), ताजा खबर

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप में आमने सामने होगा भारत पाकिस्तान, जानिए पाकिस्तान का कैसे है पलड़ा भारी

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने सामने होगा भारत पाकिस्तान, जानिए पाकिस्तान का कैसे है पलड़ा भारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अब ऐतिहासिक पल आ चुका है। 41 सालों के बाद आखिरकार भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होगी। शुरुआत से ही देखा जा रहा है कि इंडिया की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं पाकिस्तान का भी प्रदर्शन मिला-जुला रहा। अब देखना होगा कि फाइनल में कौन किस पर भारी पड़ता है।

28 सितंबर को इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल मैच होने वाला है जो की काफी ऐतिहासिक पल होगा।बता दें कि साल 1984 से अब तक खेले गए एशिया कप के 17 सीजन में दोनों टीमों की भिड़ंत कभी फाइनल में नहीं हुई थी, लेकिन इस बार इंडिया पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने वाली है जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

कौन किसपर पड़ेगा भारी

एशिया कप में अभी तक भारतीय टीम आठ बार विजेता रह चुकी है। – 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023। इस रिकार्ड को देखकर कोई भी कह सकता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के ऊपर भारी पड़ने वाली है लेकिन पाकिस्तान की किस्मत भी कई बार साथ दे चुका है।

पाकिस्तान की दो बार एशिया कप जीत चुका है लेकिन रिकार्ड बताते हैं कि फाइनल में पाकिस्तान भारत के ऊपर हर बार भारी पड़ जाता है। 28 तारीख को एक बार फिर से इंडिया-पाकिस्तान का मैच होने वाला है।

जान करो की माने तो इससे पहले जब भी फाइनल हुआ है फाइनल में हर बार पाकिस्तान इंडिया टीम के ऊपर भारी पड़ गया है। अब देखना होगा कि इस मैच में पाकिस्तान इंडिया के ऊपर भारी पड़ता है या नहीं।

एशिया कप में श्रीलंका का भी रहा दबदबा

एशिया कप में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि श्रीलंका का भी दबदबा देखने को मिला है। उसने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) खिताब अपने नाम किया है।

पाकिस्तान के कप्तान ने दिया बड़ा स्टेटमेंट

एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को अपना प्रतिद्वंद्वी माने से इनकार कर दिया है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान ने कहा है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा और कौन किसका प्रतिबंध है यह तो फाइनल मैच में ही देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि इस मैच में कौन कितना दबदबा बना पाता है और कौन इस मैच को जीतता है।