Posted inGeneral News

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार किये जाने के दिये निर्देश

निर्धारित कार्यक्रमानुसार

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के 31 जनवरी 2022 तक रिक्त पदों (सरपंच 3 पद, पंच पद 33) के उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए कार्यकम निर्धारित कर दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2022 को निर्वाचन नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन तथा 29 मार्च 2022 को अंतिम प्रकाशन किये जाने के निर्देश हैं। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची तैयार किया जाना सुनिश्चित करें।