Posted inGeneral News

सभी सरकारी दफ्तरों को तंबाकू मुक्त करने के निर्देश

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, चिकित्सा संस्थाओं और शिक्षण संस्थाओं को तंबाकू मुक्त करने के निर्देश प्रदान किए हैं। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है। कि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन द्वारा संभाग मुख्यालय पर आयोजित बैठक में नशा मुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त राजकीय कार्यालय, चिकित्सा संस्थायें एवं शिक्षण संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त किए जाने के लिए कहा गया है। इसलिए जिले में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों के कार्यालयध्यक्ष, चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय/संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त करने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करें और यदि कोई अधिकारी/कार्मिक द्वारा उल्लंघन करता है तो कोटपा एक्ट 2003 के तहत नियमानुसार चालान के माध्यम से शास्ति आरोपित करना सुनिश्चित करें।