Posted inGeneral News

जलशक्ति अभियान के तहत पांच सौ पौधे लगााये

सूरजगढ़ में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जल शक्ति अभियान के तहत पांच सौ पौधे लगाये गये। ईओ अनिल चौधरी ने बताया कि एसडीएम अभिलाषा पूनियां की अध्यक्षता मे बीड़ के अंदर पांच सौ पौधे लगाकर जल शक्ति अभियान का शुभारंभ किया। वही पांच हजार पौधे लगाये जाने का संक्लप लिया गया। मौके पर थाना अधिकारी विरेन्द्र सिंह यादव, चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, एएसआई कैलाश वर्मा, बलबीर चावला, गोपाल फायरमैन, संदीप जांगिड, सहित काफी लोग मौजुद रहे।