Posted inGeneral News

जरूरतमंदों को घर तक नि:शुल्क खाद्य सामग्री की वितरित

अमन ट्रस्ट चूरू की ओर से

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉक डाउन चुरू शहर के सर्किट हाऊस, पंखा रोड़, शेखावत कॉलोनी, जिला कलेक्ट्रट के पास इत्यादि क्षेत्रों में जरूरतमंदों के घर घर तक नि:शुल्क खाद्य सामग्री अमन ट्रस्ट चूरू की ओर से वितरित की गई । अमन ट्रस्ट की टीम में अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अन्सारी, छात्र नेता सद्दाम हुसैन, इमरान अन्सारी, समून भाटी, हबीब गौरी, आमीर अन्सारी, सिकन्दर छीम्पा, विजय कुमार पंवार, जावेद खान, इमरान सिसोदिया सहित काफी युवा अमन ट्रस्ट की टीम में सहयोगी की भुमिका निभा रहे है ।