Posted inGeneral News

जरूरतमंद लोगो को रजाई वितरण किया

अग्रसेन भवन के पास

सरदारशहर, आज रविवार को अग्रसेन भवन के पास बृजमोहन प्रहलादराय सर्राफ परिवार ने कड़ाके की सर्दी से कमजोर लोगों को बचाने के लिए एक हजार रजाई वितरण की गयी। प्रात: दस बजे संत दयानाथ महाराज उदासर व संत नीलकण्ठगिरी महाराज ने पूजा अर्चना कर रजाई वितरण का कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर सोनू सर्राफ, गोविन्द,रामलाल, पुरूषोत्तम, शिवरतन सर्राफ, गिरधारीलाल जोशी, शोभाकान्त स्वामी, मुकूल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इसी प्रकार रावतमल सैनी के परिवार के सौजन्य से झुग्गी-झोंपडिय़ों में गर्म वस्त्र, कंबल, दरी व मिठाईयांं वितरित की गयी। इस अवसर पर डॉ.मोनिका सैनी ने कहा कि इंसान को कभी भी अपने लिए स्वार्थी नहीं होना चाहिए बल्कि दूसरों की जरूरतों को देखते हुए उनकी मदद भी करनी चाहिए।