Posted inGeneral News

झुंझुनूं में राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने सौपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के बैनर के नीचे भाजपा नेता राजेंद्र भांबू की अगुवाई में राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी अल्का विश्नोई को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के अनुसार कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करने की बात कहते हुए सभी बेरोजगारों को 3500 रुपये मासिक भत्ता देने की बात कही थी और 10 परसेंट सवर्ण आरक्षण जो केंद्र सरकार द्वारा घोषित है, अभी तक राज्य सरकार उस पर भी अपनी कोई मंशा स्पष्ट नहीं कर सकी है। इन सभी मुद्दों पर बात करते हुए राजेंद्र भांबू ने बताया कि आज का ज्ञापन मात्र संकेत मात्र है। भविष्य में प्रजातांत्रिक तरीके से जनता की आवाज को उठाने के लिए बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव सिंह शेखावत, राजेश बाबल, रामनिरंजन पुरोहित  उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।