Posted inGeneral News

जिला कलक्टर रवि जैन ने भी पुष्प अर्पित कर दी श्रदांजलि

लायंस क्लब झुंझुनू के संरक्षक वरिष्ठ सर्जन धरती पर भगवान के रूप में जाने वाले डॉक्टर जे.सी जैन का आज सोमवार को स्वर्गवास हो गया। जिला कलक्टर रवि कुमार जैन ने डॉक्टर जे.सी. जैन के घर पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि ऎसे महापुरुष जैसे चिकित्सक धरती पर कभी-कभी अवतार लेते हैं। डॉ. जैन गरीबों के लिए मसीहा के रूप में थे, झुंझुनूं ही नहीं पूरी मानवता उनकी हमेशा ऋणी रहेगी। इस दौरान डॉ. जैन को श्रदांजलि अर्पित करने नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, तहसीलदार दमयन्ती कंवर, चिकित्सा विभाग के सभी डॉक्टर एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति सहित आम नागरिक उपस्थित थे।