Posted inGeneral News

कासरड़ा के एनजीओ एक शाम शहीदों के नाम परिवार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चीनी सामान का किया बहिष्कार

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर ग्राम पंचायत कासरड़ा के एनजीओ एक शाम शहीदों के नाम परिवार ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। चीन – भारत हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत को याद किया और साथ ही चीनी सामान का बहिष्कार किया। चन्द्र प्रकाश बिजारणियां ने बताया कि सभी युवा व गणमान्य लोगों ने चीनी सामान का विरोध किया तथा साथ ही चेतावनी दी कि आगे से चीनी सामान का उपयोग नही करेंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच रुघाराम रुलानिया, छित्तर सिंह, भंवर महरिया, दीप चंद महरिया, बनवारी महरिया, सावर मल रुलानिया, रोहिताश महरिया, हरीश सेन, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।