Posted inGeneral News

खबर सेनानी का किया सम्मान

सत्यनारायण सेन ने

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] लॉक डाउन के चलते विषम परिस्थितियों में अखबार बांटने वाले खबर सेनानी मनोज कुमार सैनी का स्वागत किया गया। वार्ड दो में शिक्षक पेंशनर समाज श्रीमाधोपुर अध्यक्ष सत्यनारायण सेन ने खबर सेनानी का स्वागत किया। सेन ने तोलिया देकर खबर सेनानी का सम्मान किया।इस मौके पर मोहल्ले के कई लोग मौजूद थे।