Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कल से जिले में होटल व अन्य अतिथि सेवाऐं भी होंगी प्रारम्भ

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया

झुंझुन, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में प्रभावी नवीन मोडिफाइड लॉकडाउन (5.0) की अवधि 30 जून 2020 तक के लिए बढा दी गई है। उन्होंने बताया कि समसंख्यक लॉकडाउन 5.0 क्रियान्विति आदेश की निरन्तरता में सोमवार से कुछ गतिविधियों को सशर्त पुनः प्रारम्भ किये जाने की अनुमति जारी की गई है।