Posted inGeneral News

लोहार्गल युवाओं के साथ सरपंच स्वयं दे रहा है पहरा

लॉक डाउन की कड़ाई से हो रही पालना

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में जब से लॉक डाउन लागू हुआ है तब से गांव की युवा टीम जगह-जगह धार्मिक तीर्थ स्थल पर आने-जाने वाले रास्तों पर निगाह रख रही है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर लॉक डाउन जारी रहने तक रोक लगी हुई है। गांव की युवा टोली के साथ पंचायत के युवा सरपंच जगमोहन सिंह भी पूरी मुस्तैदी से रास्तों पर बैरिकेटस लगाकर अपनी युवा टीम के साथ ड्यूटी दे रहे हैं। लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह ने बताया कि लॉक डाउन कि लोग कड़ाई से पालना कर रहे हैं। बेवजह घरों के बाहर न निकलें क्योंकि कोरोना वायरस को हम सब घरों में सुरक्षित रह कर ही मात दे सकते हैं।